चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के प्रसिद्ध सदगुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड ने एक बार फिर इतिहास रचा है। संस्थापक परम पूज्य संत रणछोड़ दास महाराज की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, अस्पताल के ग्लूकोमा विभागाध्यक्ष वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. राकेश शाक्या को दिल्ली में आयोजित यंग ऑप्थल्मोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया (योसी) की द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में
![]() |
| पुरस्कार के साथ डॉ राकेश शाक्या |
अभूतपूर्व योगदान, निष्ठा और युवा चिकित्सकों को दिशा देने की भूमिका के लिए दिया गया। सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के निदेशक पद्मश्री डॉ बीके जैन और प्रशासक डॉ इलेश जैन ने इसे पूरे सदगुरू परिवार के लिए गौरव का क्षण बताया। डॉ शाक्या ने कहा कि यह पुरस्कार मेरा नहीं, बल्कि सदगुरू परिवार की समर्पित टीम के अथक प्रयासों की पहचान है।


Congratulations sir ji
ReplyDelete