कांग्रेस ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस व इंदिरा स्मृति दिवस- किसानों की पीड़ा भी उठाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, October 31, 2025

कांग्रेस ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस व इंदिरा स्मृति दिवस- किसानों की पीड़ा भी उठाई

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय में मंगलवार को भारत रत्न लोहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि श्रद्धा और संकल्प के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत जिला अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल ने दोनों महान नेताओं के चित्रों पर माल्यार्पण कर की। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता के प्रतीक थे, जिन्होंने 564 रियासतों को जोड़ भारत को अखंड बनाया, जबकि इंदिरा गांधी ने 1971 में पाकिस्तान को विभाजित कर बांग्लादेश निर्माण का इतिहास रचा और अमेरिका जैसी

श्रद्धा सुमन अर्पित करते कांग्रेसी

महाशक्तियों के आगे झुकी नहीं। जिला उपाध्यक्ष शिव गुलाम वर्मा ने किसानों की बर्बाद फसलों पर चिंता जताते हुए मुआवजे की मांग की। इस मौके पर अवधेश करवरिया, विजय मणि त्रिपाठी, चुनवाद प्रसाद, डॉ राकेश वर्मा, रविंद्र सिंह पटेल, महेंद्र सिंह पटेल, ओमप्रकाश गुप्ता, योगेंद्र रैकवार समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages