दिवाली पर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प लें शहरवासी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, October 6, 2025

दिवाली पर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प लें शहरवासी

कानपुर, प्रदीप शर्मा - भाजपा दक्षिण द्वारा आयोजित नेक्स्ट जेन जीएसटी अभियान की छावनी विधानसभा मे सोमवार को सम्मेलन का आयोजन किया गया  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा उत्तर जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा कि विदेशी उत्पादों का बहिष्कार कर शहरवासी यदि सिर्फ भारत में बनी वस्तुओं का इस्तेमाल करें तो देश 2047 तक  विकसित बनेगा। उन्होंने सभी से स्वदेशी अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम सब सामूहिक संकल्प लें कि हम अब केवल भारत में बनी वस्तुओं का ही उपयोग करेंगे। इस सामूहिक प्रयास से देश की अर्थव्यवस्था को तो बल मिलेगा ही बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। यदि हम सब इस दीपावली से पहले यह संकल्प लेते हैं कि हम सिर्फ भारत में बनी चीजों का उपयोग और "मेड इन इंडिया" चीजों के इस्तेमाल पर गर्व करेंगे तो 2047 से पहले ही देश विकसित देशों में सर्वोच्च स्थान पर पहुंच जाएगा। पूरी


दुनिया के लोग भी उत्पादनों के लिए भारत आएंगे, क्योंकि हमारे यहां 140 करोड़ लोगों की जरूरतों के हिसाब से हर उत्पाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी में बदलाव से दवा,पानी, बिजली, कपड़ा सहित 400 से अधिक वस्तुएं सस्ती हुई है। शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन, भवन निर्माण सहित सभी क्षेत्रों में दामों में गिरावट आई है। मोदी सरकार द्वारा जीएसटी सुधारो की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने व्यापारियों से ग्राहकों को  जीएसटी में बदलाव के बाद दामों में आई गिरावट के बारे में जानकारी देने की बात कही भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से भावी पीढ़ी के आर्थिक सुधार से किसान, युवा, महिला, व्यापारी और मध्यमवर्गी परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है। इसे मध्यम वर्ग के लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा। मोदी सरकार का यह कदम न केवल घरेलू उपयोग को बढ़ावा देगा बल्कि महंगाई से जूझ रहे नागरिकों को राहत देने और देश की अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज प्रदान करने वाला साबित होगा। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी, प्रवीन गुप्ता, अचल गुप्ता, सनी जायसवाल सुमित तिवारी, आलोक वर्मा,ओपी आर्या,सलीम अहमद आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages