काढ़ा दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों को काढ़ा की उपयोगिता की जानकारी दी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, October 6, 2025

काढ़ा दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों को काढ़ा की उपयोगिता की जानकारी दी

कानपुर, प्रदीप शर्मा - पीपल लाइफ सोसाइटी के तत्वावधान पर सोमवार को राजीव वाटिका मोतीझील के मुख्य द्वार पर विगत 15वर्षो से आम जन वरिष्ठ नागरिकों को 36जड़ी -बूटियों से निर्मित काढ़ा पिला कर उनको स्वस्थ्य बनाने एंव उनको विभिन्न बिमारियों से बचाने के लिए विगत 15वर्ष से मोतीझील में काढ़ा पिला कर मार्निंग वॉक में आये लोगों को उनके स्वास्थ्य की जानकारी देने जैसे स्वस्थ रहने के लिए किस प्रकार का‌भोजन लेना चाहिए, तथा उनकी दिनचर्या किस प्रकार हो की जानकारी दी गई। पीपल लाइफ सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि मैंने विगत25वर्षो से जड़ी बूटियों की खोज कर स्वयं लाकर उसका काढ़ा निर्मित करने कार्य कैन्टरके कटहरी बाग में सुबह मार्निंग वॉक में आये लोगों के बीच प्रारम्भ किया था, जहां 10वर्षो तक आम जनों से उनकी बिमारी पर चर्चा कर काढ़ा पिला कर ठीक किया, उसके बाद मोतीझील में यह कार्य विगत 15वर्षो से कर रहा हूं ज्योतिष विद्या के


द्वारा स्थापित विधि से जड़ी बूटियों को एकञ कर घर‌मे लकड़ी की आग से तैयार कर करता हूं आज का दिन मेरे और आमजनों के लिए काढ़ा दिवस के रूप में मनाया जायेगा,इस अवसर पर  सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर के अध्यक्ष बी एल गुलाबिया ने काढ़ा पीने वाले वरिष्ठ नागरिकों को उपहार स्वरूप कप देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में समाज में वरिष्ठ जनों को सदैब स्वस्थ्य रहने के लिए पिलाया जा रहा काढ़ा अत्यन्त लाभकारी एंव गुणकारी है। करोना काल में भारी संख्या में काढ़ा पीकर लोगों ने अपना जीवन सुरक्षित रखा तथा करोना काल में इसकी गुणवत्ता को वरिष्ठ नागरिकों ने पहचाना  जो आज हर वृध्द जन अपना रहा है। उन्होंने बताया कि 50वर्षो पूर्व एलोपैथिक चिकित्सा का प्रचलन बहुत कम था और न ही ज्यादा अस्पताल थे और न ही अधिक डाक्टर थे, इसलिए लोग वैधों के पास इसी प्रकार की जड़ी बूटियों से निर्मित दवाओं का प्रयोग कर विभिन्न प्रकार के रोग ठीक ‌किया करते थे। तत्काल ठीक होने के लिए एलोपैथिक ‌दवाओं का उपयोग कर रहे हैं। अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि यदि वृध्द जन समय से नियमित निर्धारित ‌माञा‌ मे भोजन ग्रहण करे, तो अधिकांश लोग दूर होगें। कार्यक्रम में श्री राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव एडवोकेट, सुनील सुमन, बी एल गुलाबिया, ताराचंद, रितेश कटियार, आनन्द सिंह, रेवती शरण गुप्ता, जायस, राधा रानी गुप्ता, राघवेन्द्र सिंह चौहान,शञाच्छी, खुशी गुप्ता समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages