चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राजकीय संविक्षण गृह (किशोर) कर्वी में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि के साथ आरंभ हुए समारोह में वक्ताओं ने सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण, रियासतों के एकीकरण और भारत की अखंडता के प्रति उनके योगदान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। युवाओं को उनके आदर्शों- अनुशासन, सेवा और राष्ट्रभक्ति- का अनुकरण करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता शपथ, रन फार यूनिटी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ,
![]() |
| लौहपुरुष की जयंती पर नमन करते प्रेक्षण गृह कर्मचारी |
भाषण और चित्रकला प्रतियोगिताएँ आकर्षण का केंद्र रहीं। मुख्य अतिथि प्रधान मजिस्ट्रेट अंजना पोडवाल ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि सरदार पटेल का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य संजय कुमार ने किया, जबकि संस्था प्रभारी वीर सिंह ने आभार जताते हुए एकता, सद्भाव और समाजसेवा के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया।


No comments:
Post a Comment