मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक, लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गढ़चपा ग्राम पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। रन फॉर यूनिटी में बच्चों, शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर देशभक्ति और एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह बघेल मिंटू सिंह, प्रधानाचार्य हरिशंकर त्रिपाठी, केशव शुक्ला, बिहारी मास्टर, अमित शुक्ला, प्रभुदयाल शुक्ला व बृजेश सर सहित सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में
![]() |
| लौहपुरुष की जयंती पर नमन करते ग्रामीण |
सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि पटेल ने रियासतों को जोड़कर केवल भूभाग नहीं, बल्कि भारत की आत्मा को एक सूत्र में पिरोया। उनकी दूरदृष्टि और राष्ट्रनिष्ठा आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणा है, जो हमें एक सशक्त, संगठित और आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर करती रहेगी।


No comments:
Post a Comment