बरगढ़ (चित्रकूट), सुखेन्द्र अग्रहरि । ग्राम पंचायत गोइया के हड़हा गांव में गुरुवार दोपहर तब अफरा-तफरी मच गई जब किसान बब्बू द्विवेदी के खलिहान में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते लपटों ने पंद्रह बीघे की करीब सौ कुंटल धान की फसल को राख में बदल दिया। ग्रामीणों ने दौड़कर आग बुझाने की भरसक कोशिश की,
![]() |
| भीषण आग की चपेट में किसान की फसल |
मगर तब तक मेहनत की पूरी पूंजी जल चुकी थी। अज्ञात कारणों से लगी इस आग ने किसान की वर्षों की कमाई और उम्मीदें दोनों को राख कर दिया। बब्बू द्विवेदी का रो-रोकर बुरा हाल है, गांव में मातम और सन्नाटा पसरा हुआ है।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment