शिक्षा के संग खेल का संगम
मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । विकास खंड मऊ के राजकीय इंटर कॉलेज बरगढ़ में आयोजित 26वीं दो दिवसीय क्षेत्रीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में खेल के साथ देशभक्ति, अनुशासन और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। 12 से 13 नवंबर तक आयोजित इस आयोजन का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने विशिष्ट अतिथि शशांक शेखर शुक्ला, अनिल शुक्ला, अखिलेश पांडेय, और हरिशंकर तिवारी के साथ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और ध्वजारोहण कर किया। उद्घाटन सत्र में यूपीएस मुरका की छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण गुंजा दिया। बीएसए शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों का
![]() |
| क्रीड़ा प्रतियोगिता में कुश्ती करते बच्चे |
शारीरिक विकास भी समान रूप से आवश्यक है। उन्होंने शिक्षकों से सेवा भाव से कार्य करने और खेलों को बढ़ावा देने का आह्वान किया। अतिथियों ने 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्णदत्त पांडेय ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक गर्ग के मार्गदर्शन और शिक्षकों की टीम भावना से ही संभव हुआ। प्रतियोगिता में ब्लॉक के सातों संकुलों के बच्चों ने दौड़, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, ऊँची-लम्बी कूद, गोला एवं डिस्कस थ्रो जैसे खेलों में शानदार प्रदर्शन किया। समापन दिवस पर विजेताओं को मुख्य अतिथि कृष्णदत्त पांडेय ने पुरस्कृत किया। कुलदीप कुमार (पूरब पताई) और पुष्पा पाल (खपटिहा) दौड़ के चौंपियन बने, जबकि कबड्डी व खो-खो में संकुल बियावल और बरगढ़ की टीमों ने जीत दर्ज की। संचालन केशन सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन आलोक गर्ग ने करते हुए शिक्षकों की टीम को बधाई दी।


No comments:
Post a Comment