कस्बा पहुंचने पर सपा साइकिल यात्रियों का हुआ जोरदार स्वागत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 13, 2025

कस्बा पहुंचने पर सपा साइकिल यात्रियों का हुआ जोरदार स्वागत

सपाइयों ने फूल माला पहनाकर व पार्टी का झंडा दिखाकर आगे के लिए किया रवाना

नरैनी, के एस दुबे । जिले में साइकिल यात्रा निकाल कर सपा के पीडीए की अलख जगा रहे आलोक यादव समेत उनकी टीम के सदस्यों का कस्बा में जोरदार स्वागत किया गया। बाँदा विधान सभा सदर के सपा के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष आलोक यादव डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि 12 अक्टूबर से साइकिल यात्रा पर है। नेता जी मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन 22 नवम्बर को पार्टी के राजधानी लखनऊ कार्यालय में समापन होगा। यात्रा के 34वे दिन क्षेत्र के खरौंच मोतियारी, मुरदी रामपुर, काछिन पुरवा, पड़मई,पचोखर, कल्हरा, हड़हा, कबौली गांवो से होते हुए नंदवारा

साइकिल यात्रियों काे पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना करते सपाई।

गांव पहुंची। कस्बा में काफिला को रोककर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। अंग वस्त्र भेंट कर फूल माला पहनाए गए। इस मौके पर रुद्रप्रताप, राकेश, फूलचंद्र,धर्मेन्द्र, रोहित कुमार, भोले, कमल, किशन, मोहित, नीरज रैकवार, फखरुद्दीन, बब्बन, अनीस अहमद, सुमन दिवाकर जिलाध्यक्ष बाबा साहेब वाहिनी, ज्ञानेन्द्र सिंह राजपूत, तौफीक मोहम्मद, फिरोज खान, अंकित दिवाकर मौजूद रहे। इधर, मोतियारी गांव मे राजेश यादव ने टीम का स्वागत और सम्मान किया। इस मौके पर अनीश भाई, कल्लू खान, रमेश कुमार यादव, राम कुमार आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages