चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरगढ़ में शुक्रवार को खेलो आईटीआई 2025 कार्यक्रम का रंगारंग समापन हुआ। नोडल प्रधानाचार्य मानिकपुर के आदेश पर आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्रों ने जोश, अनुशासन और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। 100 मीटर रेस में महिला वर्ग से फिटर ट्रेड की आंचल ने प्रथम स्थान, कोमल द्वितीय और जानवी ने तृतीय स्थान हासिल किया। पुरुष वर्ग में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के सूरज कुमार ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि अभय पांडे और हर्ष दुबे क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में सुमन, जानवी और कोमल ने क्रमशः स्थान प्राप्त किए, वहीं पुरुष वर्ग में सूरज कुमार फिर छा गए। खो-खो
![]() |
| दौड प्रतियोगिता में शामिल प्रतियोगी |
और वॉलीबॉल मुकाबलों में दोनों वर्गों की विजेता टीमों ने उत्साह बिखेरा। कार्यक्रम में रेफरी आशीष चौधरी, शिवनारायण व अंकिशा गोस्वामी रहे। समापन पर प्रधानाचार्य समरजीत सिंह ने कहा कि खेल से शरीर ही नहीं, जीवन भी फिट रहता है।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment