स्वीकृत मात्रा से कम मिला भंडारण, सुरक्षा के उपायों को भी किया चेक
बांदा, के एस दुबे । गुरुवारको सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टॉक द्वारा उपजिलाधिकारी सदर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी और थानाध्यक्ष मटौंध के साथ थाना मटौंध क्षेत्र में पड़ने वाले मोहनपुरवा व दुरेड़ी में विस्फोटक लाइसेंसधारियों एवं विस्फोटक भण्डारण स्थलों की चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान मोहनपुरवा में विस्फोटक भण्डारण स्थल चालू मिला जिनके पास नाइट्रेट मिक्चर, सेफ्टी फ्यूज, डेटोनेंटिंग फ्यूड आदि का वैध लाइसेंस मिला । भण्डारण स्थल पर चेकिंग की गई जिसमें स्वीकृत मात्रा से कम भण्डारण प्राप्त हुआ । इस दौरान सभी सुरक्षा उपायों
![]() |
| भंडारण चेक करते हुए पुलिस अधिकारी। |
को भी चेक किया गया तथा संबंधित लाइसेंसधारी को सभी मानक हर स्थिति में पूरा रखने के निर्देश दिए गए । चेकिंग के दौरान स्टॉक रजिस्टर को भी चेक किया गया । टीम द्वारा दुरेड़ी में भी चेकिंग की जहां पूर्व में विस्फोटक भण्डारण स्थल स्थापित था तथा वर्तमान में उसकी वैधता समाप्त हो चुकी है, दुरेड़ी स्थित स्थल बंद मिला, यह वर्ष-2016 से ही बंद है । सहायक पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष मटौंध को निर्देशित किया गया कि नियमित रुप से इन स्थानों की चेकिंग करते रहें।


No comments:
Post a Comment