गैरहाजिर मिले 46 अधिकारियों और कर्मचारियों का डीएम ने एक दिन का वेतन रोका - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 10, 2025

गैरहाजिर मिले 46 अधिकारियों और कर्मचारियों का डीएम ने एक दिन का वेतन रोका

विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों का डीएम ने किया निरीक्षण, लापरवाह अधिकारियों को छूटा पसीना

गैरहाजिर सभी अधिकारियों को स्पष्टीकरण देने के निर्देश, लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी ने बुधवार सुबह विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न विभागाें के 11 अधिकारी व 35 कर्मचारी अपने कार्यालयों से नदारद पाए गए। लापरवाही से नाराज जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया और उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा है। जिलाधिकारी जे. रीभा बुधवार की सुबह लगभग 10:10 बजे विकास भवन जा पहुंची, जहां उन्होंने विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, रेशम विकास अधिकारी, उप

विकास भवन में निरीक्षण के दौरान पूछताछ करतीं जिलाधिकारी जे. रीभा।

दुग्धशाला विकास अधिकारी, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तथा सहायक निदेशक मत्स्य सहित 11 अधिकारी एवं 35 विभिन्न विभागों के कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने एवं सभी का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि पुनः निरीक्षण के दौरान यदि सम्बन्धित अधिकारी अनुपस्थित पाये गए तो उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां जिला अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रातः दस बजे कार्यालय में उपस्थित रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सभी अधिकारी प्रातः 10 से 12 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहकर जन समस्याओं का निस्तारण भी करें। इसके उपरान्त उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का क्रम से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई विभागों के अधिकारी अनुपस्थित पाये गये, जिनका एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिये।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages