हाईमास्क लाइट शोपीश, शाम होते ही छा जाता अंधेरा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 10, 2025

हाईमास्क लाइट शोपीश, शाम होते ही छा जाता अंधेरा

करतल, के एस दुबे । प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी की वजह से मातहत भी जमकर लापरवाही कर रहे हैं। कस्बा में कुछ माह पूर्व मुख्य मार्ग में पुलिस चौकी के निकट लोगों को प्रकाश व्यवस्था के लिए लाखों रुपए खर्च करके हाईमास्क लाइट लगाई गई थी जो चंद महीनों में ही खराब होकर शोपीस बनकर रह गई हैं। कस्बावासियों को फिर उसी प्रकार से अंधेरे मार्ग से निकलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कस्बा निवासी सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार, धीरू साहू, अच्छेलाल, महेंद्र कुमार एवं सिद्धू राजपूत समेत अनेक लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस

खराब पड़ी हाईमास्क लाइट।

चौकी के निकट प्रकाश व्यवस्था के लिए हाईमास्क लाइट लगाई गई थी जो कुछ माह तक तो ठीक ठाक जली, उसके बाद स्वत: ही बंद हो गई। यह अब केवल शोपीस बनकर रह गई हैं, जिसके कारण मुख्य मार्ग एक बार फिर से रात के अंधेरे में समा गया है। जिससे कस्बावासियों, दुकानदारों व राहगीरों को आने जाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि व्यवस्था भ्रष्टाचार में सनी मालूम पड़ती है। उन्होंने तत्काल मुख्य मार्ग की लाइट ठीक कराए जाने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages