करतल, के एस दुबे । बकाया विद्युत बिलों को आसान किश्तों में जमा करने के लिए शासन द्वारा शुरू की गई राहत योजना के तहत कस्बा स्थित पंचायत भवन परिसर में विद्युत विभाग द्वारा शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 60 हजार विद्युत बकाए की वसूली के साथ-साथ योजना के तहत उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई। विद्युत विभाग द्वारा शासन की योजना के तहत विद्युत उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कस्बे के पंचायत भवन परिसर
![]() |
| शिविर में बिल जमा करते बिजली उपभोक्ता। |
में शिविर आयोजित किया गया, जिसमें एक कामर्शियल कनेक्शन, 10 ओटीएस रजिस्टेशन किए गए। इसके अलावा विद्युत बकाएदारों से लगभग 60 हजार रुपए की बकाया वसूली भी गई। कैंप में मुन्ना कुमार टीजी-2, प्रमोद कुमार टीजी-2 के अलावा संविदा कर्मी रामराजू, मैसूर, पहने कुमार, अनिल कुमार, अनिल मीटर रीडर के साथ अनेक उपभोक्ता मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment