कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन में सोमवार को संविधान के मुख्य शिल्पकार डॉ. भीम राव रामजी अंबेडकर का 70वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस मौके पर छात्रों को विभागाध्यक्ष डॉ दिवाकर अवस्थी ने डॉ अंबेडकर के विचारों और उनके कृतित्व के बारे में बताया। इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग में सभी शिक्षकों, छात्रों ने डॉ अंबेडकर को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसी तरह का कार्यक्रम स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस में आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य डा. भीम राव रामजी अंबेडकर के विचारों को वर्तमान समाज में व्याप्त असमानताओं को समाप्त कर सामाजिक सामंजस्य बिठाते हुये आगे बढ़ाने और देश को विकसित बनाने में
प्रयोग करना था। इस कार्यक्रम में विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया तथा भाषण के माध्यम से बाबा साहेब के विचारों को और उनके द्वारा किये गये कार्यों को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अभिभूत किया। स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज़ में निदेशक डॉ. सर्वेश मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 70वां महापरिनिर्माण दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम में भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार, महान समाज सुधारक, दूरदर्शी चिंतक और समानता के प्रखर समर्थक डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज़ एंड बायोटेक्नोलॉजी में प्रतिकुलपति,प्रो सुधीर कुमार अवस्थी के नेतृत्व में महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की । स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज़ एंड बायोटेक्नोलॉजी के सभी फैकल्टी सदस्य, स्टाफ और छात्र-छात्राएँ बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महान योगदानों को स्मरण किया। इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने भारतीय संविधान के निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान पर चर्चा की।


No comments:
Post a Comment