ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली पर सचिवों का फूटा गुस्सा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 1, 2025

ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली पर सचिवों का फूटा गुस्सा

बहुआ समेत 13 ब्लॉकों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन 

फतेहपुर, मो. शमशाद । पंचायती राज विभाग द्वारा अचानक लागू की गई फेसियल रिकॉग्निशन आधारित ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली ने जिले के ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों में व्यापक आक्रोश पैदा कर दिया है। बिना इंटरनेट, उचित डिवाइस, प्रशिक्षण और तकनीकी संसाधनों के जिस डिजिटल उपस्थिति व्यवस्था को थोपने का प्रयास किया जा रहा है, उसके विरोध में सचिव संवर्ग ने चार चरणों वाला बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया है। सचिवों का कहना है कि अव्यवहारिक डिजिटल प्रणाली, संसाधनों की भारी कमी और बढ़ते विभागीय दबाव के चलते प्रदेशभर में सचिव मानसिक तनाव झेल रहे हैं। कई बार अनुरोध किए जाने के बावजूद समाधान न मिलने पर सचिव संवर्ग ने प्रदेशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है।

आनलाइन उपस्थिति प्रणाली के विरोध में प्रदर्शन करते सचिव।

बताया गया कि आंदोलन एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक चार चरणों में चलेगा। पहले चरण में एक से चार दिसंबर तक सभी सचिव काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्य कर रहे हैं। दूसरा चरण पांच दिसंबर को होगा, जिसमें जिले के सभी 13 ब्लॉकों में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक दरी पर बैठकर चार घंटे का सांकेतिक सत्याग्रह किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजा जाएगा। साथ ही दोपहर एक बजे के बाद सभी सचिव विभागीय व्हाट्सएप समूहों से स्वैच्छिक रूप से बाहर होने की घोषणा करेंगे। तीसरे चरण में 10 दिसंबर को सचिव केवल साइकिल से भ्रमण करेंगे। उनका कहना है कि 200 रुपये साइकिल भत्ता नहीं, मोटरसाइकिल भत्ता चाहिए। इसी मांग को लेकर वे मोटरसाइकिल छोड़कर केवल साइकिल से क्षेत्रीय कार्य करेंगे। चौथा और सबसे बड़ा कदम 15 दिसंबर को उठाया जाएगा, जब सभी सचिव अपनी डीएससी/डोंगल ब्लॉक कार्यालय में जमा करेंगे। सचिवों का कहना है कि इंटरमीडिएट व सीसीसी योग्यता रखने वाले कर्मचारियों पर एआई-एमएल आधारित हाई-टेक प्रणाली लागू करना पूरी तरह अव्यवहारिक है। बिना इंटरनेट, बिना टैब/डिवाइस, बिना प्रशिक्षण और बिना उचित तकनीकी सहायता के डिजिटल उपस्थिति प्रणाली को लागू किए जाने पर सचिव संवर्ग ने कड़ी नाराज़गी जाहिर की है। ई-ग्राम स्वराज में प्रधानदृसचिव संयुक्त हस्ताक्षरी की बाध्यता भी पहले से बड़ी समस्या बनी हुई है। संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि शासन ने जल्द समाधान नहीं निकाला, तो यह आंदोलन अनवरत धरने और पूर्ण कार्य बहिष्कार में तब्दील होगा, जिसकी ज़िम्मेदारी शासन की होगी। बहुआ ब्लॉक समेत जिले के 13 ब्लॉकों में सचिवों ने काली पट्टी बांधकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलन में ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, सचिव अश्वनी मौर्या, सत्येंद्र कुमार, जितेंद्र दोहरे, हिमांशु कुमार, राजकुमार, पवन कुमार, दीप्ति सिंह, आकाश कुमार पाल सहित सभी ब्लॉकों के सचिवों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages