कानपुर, प्र्दीप शर्मा - उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश के अधीन राजकीय खाद्य विभाग प्रशिक्षण केंद्र नेहरू नगर कानपुर द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण स्वरोजगार योजना के अंतर्गत एक मासीय कुकरी (पाककला) ब्रेकरी का शुभारंभ भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष अखिलेश अवस्थी एवं प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विभाग प्रशिक्षण केंद्र द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य वीके मिश्रा ने
बताया कि बेकरी एवं कुकरी से संबंधित विभिन्न प्रकार से उत्पादकों का प्रशिक्षण प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। जिसमें योजना के अंतर्गत उद्यमी को 35% अनुदान विभाग द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान पंकज शाह प्रशिक्षक, श्री नरेश सचान पूर्वप्रभारी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment