सीएसए के वैज्ञानिकों ने अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थान का किया तीन दिवसीय अध्ययन भ्रमण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 8, 2025

सीएसए के वैज्ञानिकों ने अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थान का किया तीन दिवसीय अध्ययन भ्रमण

कानपुर, प्रदीप शर्मा - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के वैज्ञानिकों ने अंतरराष्ट्रीय अर्ध शुष्क उष्णकटिबंधीय फसल अनुसंधान संस्थान इक्रीसेट हैदराबाद में 4 से 6 दिसंबर  तक तीन दिवसीय तक अध्ययन भ्रमण किया। इस अध्ययन भ्रमण कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान अनुभाग के तत्वाधान में प्रदेश की चारों कृषि विश्वविद्यालयो के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतिनिधिमंडल में विश्वविद्यालय की ओर से निदेशक शोध डॉ आरके यादव,प्रोफेसर डॉ मुकेश श्रीवास्तव तथा वैज्ञानिक डॉक्टर श्वेता यादव ने प्रतिभाग किया। निदेशक शोध डॉ आरके यादव ने बताया कि इस भ्रमण में बीज बैंक के अवलोकन के साथ ही बीज संरक्षण, भंडारण,गुणवत्ता


परीक्षण एवं जर्मप्लाज्म प्रबंधन की आधुनिक एवं वैज्ञानिक तकनीको का अध्ययन किया गया। डॉक्टर यादव ने कहा कि इस अध्ययन से अर्धशुष्क क्षेत्रों के लिए विकसित नवीन कृषि तकनीक, उन्नत किस्में,जल संरक्षण आधारित खेती पद्धतियों तथा जलवायु स्मार्ट कृषि मॉडल पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि इस अध्ययन भ्रमण से प्राप्त ज्ञान और अनुभव से प्रदेश एवं विश्वविद्यालय में चल रहे शोध कार्यों को नई दिशा मिलेगी तथा प्रदेश के किसानों को उन्नत कृषि तकनीकी,बेहतर संसाधन प्रबंधन और टिकाऊ कृषि पद्धतियों के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाने में यह सहायक सिद्ध होंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages