डीएम ने अधिकारियों संग बैठक कर दिए निर्देश
फतेहपुर, मो. शमशाद । राज्य सरकार की संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों, नीतियों, निर्णयों के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ ही उनकी जनोपयोगिता के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। डीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विगत साढ़े आठ वर्षों के विकास और बदलाव यात्रा के आप सभी साक्षी और सहभागी रहे है। उपलब्धियों को आम जन मानस के बीच पहुंचने के उद्देश्य से राह यूपी की चाह सच की थीम पर मिनी बस मीडिया यात्रा प्रारंभ की जाएगी। जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए अपने विभाग से संबंधित साढ़े आठ वर्ष में हुई अद्यतन प्रगति के संबंध में निर्धारित प्रारूप में सूचना उपलब्ध
![]() |
| यात्रा को लेकर अधिकारियों संग बैठक करते जिलाधिकारी। |
कराए साथ ही सभी विभागों द्वारा किए गए अभिनव प्रयासों को भी सम्मिलित किया जाय और प्रमुख परियोजनाओं के संक्षिप्त विवरण, पहले और बाद की तस्वीरें तथा लाभार्थियों के आंकड़े उपलब्ध कराए। शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, कृषि, महिला सशक्तिकरण, अवसंरचना आदि क्षेत्रों में जो बेहतर कार्य किए गए है, के स्थल चिन्हित किया जाय साथ ही जिले की समग्र विकास यात्रा की संक्षिप्त विवरण तैयार कर लिया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, डीसी एनआरएलएम, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment