व्यापारियों की सुरक्षा व हितों के लिए उठाएंगे कदम : गौरव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 11, 2025

व्यापारियों की सुरक्षा व हितों के लिए उठाएंगे कदम : गौरव

सीओ ने पुलिस व व्यापारियों के बीच संवाद बैठक में दिया भरोसा

फतेहपुर, मो. शमशाद । पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में गुरुवार को क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा ने रिजर्व पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में जनपद के प्रमुख व्यापारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। संवाद बैठक का मुख्य उद्देश्य व्यापारी वर्ग की सुरक्षा संबंधी चिंताओं व अन्य समस्याओं को सुनना और उनका त्वरित निस्तारण करना था। बैठक में विभिन्न व्यापारी संगठनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। व्यापारियों ने खुलकर अपनी-अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें मुख्य रूप से बाजारों में चोरी की बढ़ती घटनाएं, रात के समय गश्त की कमी, संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही तथा अन्य कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दे शामिल रहे। क्षेत्राधिकारी श्री शर्मा

व्यापारियों के साथ बैठक करते सीओ गौरव शर्मा।

ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित थाना प्रभारियों व बीट अधिकारी को तत्काल निस्तारण के लिए स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि फतेहपुर पुलिस पूरी तरह उनके साथ है और उनकी सुरक्षा व व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा। व्यापारियों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसी नियमित बैठकें से पुलिस व व्यापारी वर्ग के बीच विश्वास और मजबूत होगा। पुलिस उपाधीक्षक ने बैठक के बाद कहा कि व्यापारी हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। उनकी सुरक्षा और सुविधा पुलिस की प्राथमिकता है। ऐसी बैठकें आगे भी लगातार आयोजित की जाएंगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages