रेल संरक्षा आयुक्त ने मोटर ट्राली के माध्यम से कार्यों का किया सघन निरीक्षण
बांदा, के एस दुबे । उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन और परिचालन सुगमता के लिए मूलभूत ढांचे के विस्तार के क्रम में दो दिनी भ्रमण में आए रेल संरक्षा आयुक्त (पूर्वोत्तर परिक्षेत्र) प्रणजीव सक्सेना ने अपने प्रहले दिन महत्वपूर्ण संरक्षा परीक्षण किया। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) हिमांशु गोस्वामी और मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार के साथ श्री सक्सेना ने खुरहण्ड-डिंगवाही रेलखंड पर नव-निर्मित दूसरी लाइन के कार्य का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान खुरहण्ड रेलवे स्टेशन पर संरक्षा सम्बंधित जाँच की गई। उन्होंने पैनल, बैटरी कक्ष, ओएफसी कक्ष और रिले रूम सहित दूसरी लाइन संस्थापन से संबंधित सभी नव-स्थापित
![]() |
| नवनिर्मित रेल लाइन का जायजा लेते रेलवे अधिकारी। |
उपकरणों का निरीक्षण किया। प्रणजीव सक्सेना ने मंडल एवं निर्माण संगठन के अधिकारियों के साथ खुरहण्ड से डिंगवाही तक नव-निर्मित डाउन लाइन का मोटर ट्रॉली के माध्यम से सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उक्त रेलखंड के अंतर्गत आने वाले ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, ब्रिज, ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्स, कर्व (मोड़) आदि सभी संस्थापनों और उनकी कार्य क्षमता का बारीकी से परीक्षण किया गया। खंड में पड़ने वाले प्रमुख (मेजर) एवं लघु (माइनर) पुलों का भी रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा गहन निरीक्षण किया गया। उन्होंने डिंगवाही स्टेशन से मोटर ट्रॉली द्वारा किलोमीटर संख्या 1326-4 तक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर नरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जे. संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/ईस्ट आयुष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन सहित अन्य निर्माण विभाग के अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment