सेन्ट जेवियर्स स्कूल में दो दिनी खेलों का रंगारंग समापन
बांदा, के एस दुबे । सेन्ट जेवियर्स हाईस्कूल में आयोजित किए गए दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा सभी विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन गुरूवार को कक्षा 6 से लेकर इंटर तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। बच्चों ने 50 मीटर, 100 मीटर, लॉग जम्प में कक्षा 6 के बच्चों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की, वहीं सातवीं कक्षा के बच्चों ने भी 50 मीटर, 100 मीटर, लॉग जम्प, रिले रेस, कक्षा 8वीं के बच्चों ने 100 मीटर, 110 मीटर हर्डल रेस,
![]() |
| खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते बच्चे। |
लॉग जम्प में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। इसी प्रकार से कक्षा 9वीं के छात्रों ने 100 मीटर रेस, गोला फेंक, ऊंची कूद, कक्षा 11 के 100 मीटर रेस, 110 मीटर हर्डल रेस, साट पुट, लॉग जम्प तथा कक्षा 12वीं के बच्चों ने लंबी कूद व गोला फेंक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर स्थान अर्जित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं अपर एसपी शिवराज ने प्रभु राम व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने रंगारंग ड्रिल प्रस्तुत की। इसके उपरांत योगा ड्रिल, बटर फ्लाई ड्रिल, आठ का फ्लैग ड्रिल, 9 का हनुमान चालीसा ड्रिल, 11 का योगा ड्रिल एवं पर्यावरण संरक्षण ड्रिल प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया और कहा कि यह छात्र-छात्राएं जो खेलों में भाग ले रहे हैं उन्हें देश विदेश की शिक्षण संस्थानों में नामांकन में प्राथमिकता दी जाती है इसलिए सभी को खेलों में भाग लेना चाहिए। अंत मे कोआर्डिनेटर रूपम सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अभिभावकों के साथ-साथ रावेंद्र शर्मा, मनीष गुप्ता, अंकित कुशवाहा, श्यामजी निगम, अल्बर्ड रस्किन आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी नवल किशोर चौधरी ने दी।


No comments:
Post a Comment