नरैनी में एसआईआर पर परिचर्चा व प्रशिक्षण का किया गया आयोजन
बांदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर एसआईआर विषय पर परिचर्चा व प्रशिक्षण नरैनी में ब्लॉक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व बीएलए-2 व कांग्रेसजनों की मौजूदगी में आयोजित हुआ। जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने सभी से एसआईआर के सम्बन्ध में विस्तृत परिचर्चा की व सभी बीएलए-2 को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बीएलओ के साथ मिलकर एसआईआर फार्म भरवाएं, विशेष महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बीएलए-2 की है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय व जिला कांग्रेस कमेटी के किसी भी पदाधिकारी से संपर्क कर समस्या का निस्तारण कर सकते हैं। एआईसीसी से नियुक्त प्रशिक्षक
![]() |
| प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कांग्रेस पदाधिकारी। |
जिला महासचिव कालीचरण निगम ने एसआईआर फार्म भरवाने का प्रशिक्षण दिया और कहा कि हम जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एसआईआर से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए हर सम्भव मदद के लिए उपस्थित मिलेंगे। हमारे BLA2 हर बूथ पर मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। इस मौके पर एआईसीसी सदस्य रमेशचन्द्र कोरी, जिला उपाध्यक्ष बल्देव प्रसाद वर्मा, जिला महासचिव जितेन्द्र गौरव, जिला सचिव उमाकांत चतुर्वेदी, निसार अहमद, नरैनी नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण निगम, कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण राजपूत, हरीकृष्ण वर्मा, मुन्नालाल राही पूर्व प्रधान खरौज, जितेन्द्र गुप्ता, अवधेश कुमार मिश्रा व सभी बीएलए-2 बूथ अध्यक्ष सहित तमाम वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहे। नरैनी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामनारायण प्रजापति ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी पदाधिकारियों व कांग्रेसजनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला उपाध्यक्ष सूरज बाजपेई एडवोकेट ने किया।


No comments:
Post a Comment