कुर्की का आदेश हो जाने पर भी बेखौफ था अपराधी
बांदा, के एस दुबे । छेड़खानी के मामले में लगातार पिछले 5 सालों से फरार चल रहे अभियुक्त के विरुद्ध अदालत में कुर्की के निर्देश भी दे दिए। इसके बावजूद उसे कोई फर्क नहीं पड़ा। पुलिस ने गुरुवार को उसे दबोच लिया है। वहीं अन्य दो वारंटी भी पकड़े गए हैं। जो पिछले एक सालों से फरारी काट रहे थे। जनपद के चिल्ला पुलिस कोई एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। छेड़खानी के मुकदमे में एक अभियुक्त पिछले 5 साल से फरार चल रहा था। लगातार फरार रहने के चलते अदालत ने अभियुक्त बउआ उर्फ रवींद्र शुक्ला पुत्र राम मनोहर शुक्ला निवासी ग्राम चिल्ला के विरुद्ध कुर्की की आदेश दे दिए। कुर्की के आदेश होने के बावजूद अभियुक्त के सेहत में कोई फर्क नहीं पड़ा। इसके बाद भी वह फरारी काट रहा था। गुरुवार को चिल्ला थानाध्यक्ष अनूप कुमार दुबे को सूचना मिली कि
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में फरार बउवा उर्फ रवींद्र शुक्ला |
अभियुक्त अपने घर आया हुआ है। प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल पुलिस टीम को भेजा। जिसे पुलिस ने धर दबोचा। प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे ने बताया कि अभियुक्त बउवा के विरुद्ध 5 साल पहले छेड़खानी का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी मुकदमे में वह पुलिस को चकमा दे रहा था। कहा की उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी तरह पिछले लगभग एक वर्ष से मारपीट के मामले में वांटेड चल रहे सुलेमान पुत्र बाबू निवासी ग्राम चिल्ला, चुन्नू पुत्र नयकू निवासी ग्राम लौमर थाना चिल्ला को भी पुलिस ने पकड़ लिया। प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे ने बताया कि दोनों मारपीट के मामले में वांछित चल रहे थे। गिरफ्तार करने के बाद अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।


No comments:
Post a Comment