एसआईआर की बैठक में बीएलओ व राजनीतिक दलों के लोगों को दिए दिशा निर्देश
नरैनी, के एस दुबे । उप जिलाधिकारी ने बीएलओ एवं राजनैतिक पार्टीयों के अभिकर्ताओं की बैठक में निर्देश दिए है कि क्षेत्र में किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित न रह जाए, इसके पूरे प्रयास किए जाए। तहसील के नीलकंठ सभागार में आयोजित मतदाता वृहद पुनरीक्षण कार्य की आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी अमित शुक्ला ने कहा कि एसआईआर के कार्य को पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाए। इसकी पूरी जिम्मेदारी आम मतदाता सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की भी है। उन्होंने बीएलओ को समझाया कि मृतक, प्रवासी और अनुपस्थित मतदाताओं का नाम काटने से पहले स्थानीय लोगों से जानकारी जरूर प्राप्त कर ले। उन्होंने कहा कि
![]() |
| बैठक में मौजूद बीएलओ। |
किसी भी सही मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित न रह जाए इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए। बैठक में नायब तहसीलदार डॉ. आशीष शुक्ला, राजनैतिक दलों के अभिकर्ता, सुपरवाइजर और बीएलओ मौजूद रहे। ज्ञात रहे मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य का कार्यक्रम निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित किया गया है, जिसमे बताया गया है कि जिले की सभी तिंदवारी, बबेरू, बाँदा व नरैनी विधान सभाओं के सभी मतदेय स्थलों पर 11 दिसम्बर तक बीएलओ घर-घर भ्रमण कर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित/संगृहीत करेंगे, साथ ही इन्हें भरने के लिए मार्ग दर्शन दिया जाएगा।
दिव्यांगों काे आज वितरित किए जाएंगे उपकरण
बांदा। विश्व दिव्यांग दिवस पर तीन दिसम्बर दिन बुधवार को नरैनी ब्लाक परिसर में पूर्व चिन्हित दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया जाएगा। दिव्यांगों को सहायक उपकरणों का वितरण जन प्रतिनिधियों की माैजूदगी में किया जाएगा। इसी प्रकार से महुआ में 8 दिसम्बर को, बड़ोखर खुर्द में 12 दिसम्बर, तिंदवारी में 18 दिसंबर को, जसपुरा में 19 दिसंबर, बिसंडा में 23 दिसंबर, कमासिन में 27 दिसंबर एवं बबेरू में 30 दिसंबर को ब्लाक परिसर में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को भी जिम्मेदारी जिलाधिकारी द्वारा सौंपी गई हैं।


No comments:
Post a Comment