मूल्यांकन अधिकारियों ने सीएम कृषक दुर्घटना योजना की ली जानकारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 2, 2025

मूल्यांकन अधिकारियों ने सीएम कृषक दुर्घटना योजना की ली जानकारी

बबेरू, अतर्रा व नरैनी तहसील के गांवों में जाकर किया निरीक्षण

बांदा, के एस दुबे । नियोजन विभाग के ज्येष्ठ मूल्यांकन अधिकारी डाॅ. संतराम एवं पंकज वर्मा ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का मूल्यांकन करने के लिए बबेरू, अतर्रा तथा नरैनी तहसीलों के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर योजना के लाभार्थियों से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की। ज्येष्ठ मूल्यांकन अधिकारी डॉ. संतराम एवं पंकज वर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का मूल्यांकन करने के लिए तहसील बबेरू के ग्राम मुरवल, अहार, छिलौला, जामू एवं पवई में निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लाभार्थियों से वार्ता की। योजना की उपयोगिता तथा उसकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति में बदलाव के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इस योजना के अन्तर्गत कृषकों को पांच लाख की धनराशि प्राप्त होने मृत्यु के कारण आदि के बारे में

जांच पड़ताल करते हुए मूल्यांकन अधिकारी।

जानकारी ली। उन्होंने योजना से लाभान्वित होने में किसी प्रकार की परेशानी तो नही हुई के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त करते हुए अन्य लोगों को भी इस योजना का लाभ दिलाने के लिए अवगत कराया। इसके उपरान्त उन्होंने तहसील अतर्रा के ग्राम बिसण्डा, आऊ, बदौसा एवं तुर्रा गाॅव का निरीक्षण करते हुए लाभार्थियों से वार्ता की। इसके पश्चात उन्होंने तहसील नरैनी के ग्राम बडोखर बुजुर्ग, मोतिहारी, गुढाकला, पनगरा आदि गाॅवों का निरीक्षण कर लाभार्थियों से योजना में प्राप्त धनराशि का उपयोग किस-किस कार्य में किया गया के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार से भी योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के समय नायब तहसीलदार मनोज कुमार, एलआरसी महेन्द्र कुमार एवं सम्बन्धित ग्रामों के लाभार्थी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages