दुख को साझा कर न्याय दिलाने का दिया आश्वासन
फतेहपुर, मो. शमशाद । भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के पदाधिकारियों ने दिवंगत लेखपाल सुधीर सिंह कोरी के शोकाकुल परिवार से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। लेखपाल सुधीर सिंह कोरी ने कथित तौर पर काम के अत्यधिक दबाव और छुट्टी न मिलने के कारण अपनी शादी से ठीक एक दिन पहले आत्महत्या कर ली थी, जिससे पूरे क्षेत्र में रोष व्याप्त है।
![]() |
| दिवंगत लेखपाल के परिजनों से मुलाकात करते भीम आर्मी के पदाधिकारी। |
पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय वर्मा ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी कि दिवंगत लेखपाल कोरी को न्याय मिले और इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। इस संवेदनशील मुलाकात के दौरान जिलाध्यक्ष शिवकुमार, एडवोकेट प्रदीप गौतम, एडवोकेट शुभम कुमार और रोहित गौतम सहित कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में परिवार को ढांढस बंधाया और उन्हें कानूनी व सामाजिक लड़ाई में पूरा समर्थन देने का संकल्प लिया। पार्टी ने प्रशासन से मांग की है कि जांच निष्पक्ष हो और जल्द से जल्द न्याय सुनिश्चित किया जाए।


No comments:
Post a Comment