एनएच-2 में रेलिंग पर चढ़ी डीसीएम, बड़ा हादसा टला - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 2, 2025

एनएच-2 में रेलिंग पर चढ़ी डीसीएम, बड़ा हादसा टला

चालक को झपकी आ जाने से हुआ हादसा

फतेहपुर, मो. शमशाद । कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा कस्बा स्थित ओवरब्रिज के पास हरदोलपुर मोड़ के सामने सोमवार की देर रात एक अनियंत्रित तेज रफ्तार डीसीएम डिवाइडर को पार कर रेलिंग पर चढ़ गई। दुर्घटना में डीसीएम का अगला हिस्सा रेलिंग पर लटक गया जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

हाईवे की रेलिंग में चढ़ी डीसीएम का दृश्य।

जानकारी के अनुसार एक डीसीएम कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी। रात करीब साढ़े तीन बजे चालक को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित हो गया और तेज स्पीड में डिवाइडर पार कर रेलिंग पर चढ़ गया। घटना उस समय की है जब हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बेहद कम थी। यदि दिन का समय होता तो यह हादसा कई वाहनों को अपनी चपेट में ले सकता था और बड़ा नुकसान हो सकता था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से डीसीएम को रेलिंग से नीचे उतरवाया। कई घंटे तक हाईवे के एक तरफ का हिस्सा बंद रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages