पर्यटन विकास को मिला नया ढांचा
ट्रांसफार्मरों की शिफ्टिंग पर निर्देश
नई रूपरेखा व समयसीमा तय
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । डीएम की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में रामघाट एवं बेड़ी पुलिया से रामघाट तक चल रहे सौंदर्यीकरण, कायाकल्प और शहरी विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। यूपीपीसीएल द्वारा तैयार फुटपाथ डिजाइन, प्रकाश व्यवस्था, ट्रांसफार्मरों की शिफ्टिंग और पाथवे की सामग्री पर अधिकारियों ने बिंदुवार चर्चा की। जिलाधिकारी ने साफ निर्देश दिया कि बेड़ी पुलिया चौराहे और बांदा-चित्रकूट मार्ग पर किए जा रहे सभी कार्य उच्च मानकों के अनुरूप हों, विशेषतः पत्थर, फ्लोरिंग और सजावटी तत्व पूरी तरह टिकाऊ और सुरक्षित हों। रामघाट क्षेत्र में चौड़ीकरण, डिजाइन सुधार और स्वच्छता को प्रमुखता देते हुए
![]() |
| बैठक में मौजूद अधिकारीगण |
जिलाधिकारी ने कहा कि घाट की संपूर्ण लंबाई में एक समान सौंदर्य और मजबूत संरचना दिखाई देनी चाहिए। यूपीपीसीएल को फुटपाथ पर लगे ट्रांसफार्मरों को निर्धारित स्थल पर स्थानांतरित करने और बाढ़-सुरक्षित हाई मास्क लाइट लगाने की दिशा में कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए गए। सिंचाई विभाग से 100 और 25 वर्ष की बाढ़ से जुड़े अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा गया, ताकि भविष्य के निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी न हो। जिलाधिकारी ने जल निगम, नगर पालिका और यूपीपीसीएल से सीवरेज, ड्रेनेज और विद्युत ट्रेंच की ड्राइंग शीघ्र स्वीकृत कराने पर जोर दिया। दिसंबर 2026 तक रामघाट, जुलाई 2026 तक एमएलसीपी और जून 2026 तक बेड़ी पुलिया कार्यों की समयसीमा तय की गई है।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment