कानपुर, प्रदीप शर्मा - बर्रा आठ सी ब्लाक पानी की टंकी के निकट आगामी 22 जनवरी गुरुवार को होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन में सम्पूर्ण हिन्दू समाज को एकत्र करने के लिए हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति तांत्याटोपे नगर के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को शाम चार बजे बर्रा आठ बस्ती में साइकिल यात्रा निकाली। संयोजक मयंक त्रिपाठी के आवास से प्रारम्भ हुयी साइकिल यात्रा में पाँच दर्जन से अधिक साइकिल सवारों ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ डी ब्लाक का चक्कर लगाते हुए सी ब्लाक, सब्जी मण्डी रोड, पेट्रोल लाइन, मुख्य बाजार ई, ब्लाक होते हुए मुख्य बाजार
व एफ ब्लाक का भ्रमण कर बालाजी पार्क में यात्रा का समापन किया। यात्रा के दौरान जागो तो एक बार हिन्दू जागो तो --- हिन्दू जगेगा विश्व जगेगा - संगठन गढ़े चलो, सुपंथ पर बढ़े चलो भला हो जिसमें देश का बो काम सब किये चलो आदि देशभक्ति गीत गा रहे थे। इस मौके पर सुशील श्रीवास्तव, नैतिक मिश्रा, शिवम सचान, ईशान दीक्षित शान्तनु शर्मा, विशाल बजरंगी, शाश्वत यादव, योगेन्द्र सचान, आर्थन श्रीवास्तव, सौरभ, महेश पाल, उमाशंकर त्रिपाठी, दिनेश पाण्डे, चन्दन श्रीवास्तव, शिवम पाण्डे, अमित बाजपेई, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment