2364 बूथों पर मतदाता सूची का वाचन, डीएम ने लिया जायजा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 18, 2026

2364 बूथों पर मतदाता सूची का वाचन, डीएम ने लिया जायजा

त्रुटि या छूटे हुए मतदाता निर्धारित तिथियों में भरें फार्म: रविन्द्र 

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के अंतर्गत रविवार को विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जनपद की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित कुल 2364 मतदेय स्थलों पर आलेख्य मतदाता सूची का वाचन किया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा सदर के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज में चल रहे मतदाता सूची वाचन कार्यक्रम का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों व बूथ लेवल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से छूटने न पाए, इसके लिए पूरी संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ कार्य किया जाए। जिलाधिकारी ने आम जनमानस को जानकारी देते हुए बताया कि अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 06

 मतदेय स्थल में चल रहे कार्य का निरीक्षण करते डीएम रविन्द्र सिंह।

जनवरी 2026 को किया जा चुका है। इसी क्रम में 18 जनवरी 2026 को समस्त बीएलओ अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची का वाचन कर रहे हैं। इस दौरान जनपद के अधिकारी सतत भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी मतदेय स्थलों पर फार्म-6, फार्म-7, फार्म-8 एवं घोषणा पत्र पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की जा रही है, ताकि पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने अथवा आपत्ति दर्ज कराने में आसानी हो। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान की अगली तिथियां 31 जनवरी शनिवार एवं एक फरवरी रविवार निर्धारित की गई हैं। इन विशेष अभियान दिवसों पर पदाभिहित स्थलों पर बीएलओ के साथ आवश्यक स्टाफ एवं पदाभिहित अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। डीएम ने बताया कि फार्म-6 भरते समय नाम, पता एवं वर्तनी की शुद्ध प्रविष्टियां सुनिश्चित कराई जा रही हैं। इसके पश्चात बीएलओ द्वारा बीएलओ ऐप के माध्यम से फार्म अपलोड किया जा रहा है। ऐप पर फोटो सत्यापन की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसके अंतर्गत जिन आवेदकों की फोटो उपलब्ध नहीं है अथवा धुंधली (ब्लर) है, वहां नवीनतम एवं स्पष्ट फोटो अपलोड की जाएगी। इसके अतिरिक्त मतदाता ऑनलाइन माध्यम से भी निर्वाचन आयोग के ईसीआईएनईटी मोबाइल एप एवं वेबसाइट के जरिए फार्म-6, फार्म-7, फार्म-8 एवं घोषणा पत्र सबमिट कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील की कि वे समय रहते मतदाता सूची का अवलोकन कर लें और किसी भी प्रकार की त्रुटि, छूट या आपत्ति होने पर निर्धारित तिथियों में आवश्यक फार्म भरकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार को सुदृढ़ बनाएं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages