सभी ने रेडक्रास के कार्यों को सराहा
फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा. अनुराग श्रीवास्तव ने समाचार पत्र वितरकों व ट्रांसजेंडर्स को कंबल वितरण किया। डॉ अनुराग ने प्रत्येक दिन प्रातः चार बजे सर्दी, गर्मी समेत हर ऋतु में हम सभी के पास समाचार पत्र पहुंचाने वाले 12 समाचार पत्र वितरकों व 10 ट्रांसजेंडर्स को इस भाव से वह भी समाज का हिस्सा हैं और वह अपने को अलग न समझें। डॉ अनुराग उनके साथ भी हर परिस्थिति में खड़े हैं।
![]() |
| समाचार पत्र वितरकों को कंबल देते रेडक्रास चेयरमैन। |
कुल 22 लोगों को कम्बल वितरित किया गया। इस अवसर पर समाचार पत्र एजेंसी धारक भीम सिंह, ट्रांसजेंडर्स प्रमुख इकबाल बाई किन्नर व प्रमुख सहयोगी चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment