लोहड़ी पर्व पर चाय का किया वितरण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 13, 2026

लोहड़ी पर्व पर चाय का किया वितरण

मानव सेवा ही सच्ची सेवा : विनोद गुप्ता

फतेहपुर, मो. शमशाद । ठंडक से राहत दिलाने के लिए समाजसेवी एवं व्यापारी नेता ने पीलू तले चौराहे पर लोहड़ी पर्व के अवसर पर राहगीरों को चाय पिलाई। चाय पीकर ठंड में लोगों ने राहत महसूस करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से तमाम राह चलते लोगों को ठंड से राहत मिलती है। व्यापारी नेता विनोद गुप्ता ने कहा कि लोहडी पर्व मकर संक्रांति के पूर्व भारतीय परंपरा में बडे ही हर्षाल्लास के साथ मनाया जाता है। विशेष रूप से सिक्ख समाज इस पर्व को बडे ही उत्साह के साथ मनाता है। उन्होंने पीलू तले चौराहे पर लोगों को गरम गरम चाय पिलाई। उन्होंने कहा

लोहड़ी पर्व पर चाय वितरण करते विनोद गुप्ता।

कि मानव सेवा ही सबसे बडी सेवा होती है। कडाके की ठंडक में घर से बाहर निकले लोगों को चाय पीने से थोडी देर के लिये राहत मिल गई। इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ब्रजेश सोनी, राधेश्याम हयारण, जिला प्रभारी संजय गुप्ता, धीरज बाल्मीकि, नीरज बाल्मीकि, संजय जौहरी, ईशु मोदनवाल, मनोज सोनी, रोहित चौरसिया, रज्जन गुप्ता, आशीष अग्रहरि सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages