रामचंदन पहाड़ पर लगा मकर संक्रांति का मेला - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, January 14, 2026

रामचंदन पहाड़ पर लगा मकर संक्रांति का मेला

नरैनी, के एस दुबे । मकरसंक्रांति पर लगने वाले परंपरागत मेले में क्षेत्र के लगभग 50 गांवो के लोग अपने परिजनों खासकर बच्चों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली, कार, बाइक,ऑटो, ई-रिक्शा आदि वाहनों से पहुंचे। महिलाओं और बच्चों ने जमकर खरीददारी की। मिट्टी और काठ के खिलौने व गन्ना लोगो को खूब पसंद आया। मान्यता है कि वनवास के समय भगवान राम, सीता और लक्ष्मण ने यहां एक रात गुजारी थी। यहा पत्थर की शिलाओं में उभरे भगवान के पद चिन्ह लोगो की आस्था का केंद्र है। सुबह से पर्वत के ऊपर स्थित प्राकृतिक सरोवर में स्नान कर गरीब लोगो को खिचड़ी का दान किया। यहां के प्राचीन मंदिरों में दिन भर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ कमाया। नगर पंचायत द्वारा मेला की व्यवस्थाएं संभाली गयी। इंचार्ज कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।


भागेश्वर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

करतल : मकर संक्रांति के अवसर पर उप्र एवं मप्र की सीमा स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर में लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ रही। मेला में दोनों प्रदेशों के प्रधानों एवं मेला कमेटियों के सौजन्य से मेला आयोजित किया जाता है। ग्राम पंचायत रेहुंची के ग्राम प्रधान जानकी प्रसाद तथा मप्र की सीमा स्थित ग्राम पंचायत इचौलिया के ग्राम प्रधान रामखेलावन ने मेले का आयोजन किया। पौराणिक कथाओं एवं स्थानीय बुजुर्गों के अनुसार भस्मासुर राक्षस ने भगवान भोलेनाथ से वरदान प्राप्त किया। वर में उसे यह वरदार मिला कि वह जिस किसी के सिर में हाथ रख दे वह तत्काल भस्म हो जाएगा। इसके बाद वह माता पार्वती को पाने की इच्छा से भगवान भोलेनाथ को भस्म करना चाहता था। जब भगवान भोलेनाथ उससे बचने के लिए इसी गुफा मे छिप गए थे। इसलिए इस स्थान का नाम भागेश्वर बाबा पड़ा। मेले में तरह-तरह की दुकानों में लोगों ने जमकर खरीददारी की। इस दौरान पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद रही।


बड़ौरा बाबा मेले में विशाल भंडारा आयोजित

करतल। मकर संक्रांति के अवसर पर ग्राम पंचायत पुकारी के बड़ौरा बाबा मेले की धूम रही। इस दौरान विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया। यहां 13 से 15 जनवरी तक भजन कीर्तन एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी की और भंंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में रतीभान चतुर्वेदी (पूर्व प्रधान), बाबूलाल उपाध्याय, ओमप्रकाश त्रिपाठी, राममनोहर चतुर्वेदी, रामेश्वर रैकवार के अलावा चौकी प्रभारी करतल सुबेदार विन्द, आरक्षीअमित कुमार, योगेन्द्र कुमार का सक्रिय योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages