बाँदा, के एस दुबे । महुआ ब्लाक क्षेत्र के पतौरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व समाजसेवी ओमप्रकाश त्रिपाठी ने बुधवार को ग्राम पंचायत के बलखेरा में दो सैकड़ा से ज्यादा असहायों व जरूरतमंदों को कंबलाें का वितरण किया। प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि ठंड में राहत के लिए सभी के लिए एक छोटी सी भेंट दी जा रही है। वह क्षेत्र की जनता के हर सुख-दुख में साथ खड़ी हैं। जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर समय-समय पर कई योजनाओं से समाज के अंतिम जरूरतमंद तक लाभ पहुंचाने का काम हो रहा है। गरीब, असहाय और जरूरतमंद की सेवा सबसे
बड़ा पुनीत कार्य है। जनसेवा व निर्वाचन क्षेत्र के बेहतर उत्थान को ही वह अपना ध्येय मानकर इसके लिए निरंतर प्रयासरत हैं। गरीब, असहाय व जरूरतमंदो की सेवा पुनीत कार्य है। आगे भी गरीबों को इसी तरह की मदद प्रदान की जाएगी। इस मौके पर सचिव शैफाली मिश्रा समेत तमाम अन्य लोग उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment