बाँदा, के एस दुबे । पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के दिशा निर्देशन पर जनपद में चलाए जा रहे अपराध उन्मूलन अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस द्वारा लोगों की सहायता का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी करके खातों से धनराशि निकालने वाले दो शातिर अन्तर्राज्यीय बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात रहे कि शहर के शान्ति नगर निवासी राहुल पुत्र बच्छराज द्वारा 12 जनवरी को कोतवाली में सूचना दी गई थी कि बीती 8 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा छलपूर्वक एटीएम कार्ड बदलकर उनके बैंक खाते से रुपए निकाल लिए गए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। पुलिस ने अभियुक्तों की पहचान करते हुए मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को पुलिस लाइन तिराहा एसबीआई एटीएम के पास से
गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए पांच एटीएम कार्ड, 32 हजार रु नगद बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त में राजू उर्फ श्यामलाल पुत्र अच्छेलाल एवं अनिरुद्ध उर्फ भोलू पुत्र सूरजपाल दोनों निवासी देवेन्द्र नगर थाना देवेन्द्र नगर जनपद पन्ना मप्र के हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम बलराम सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, उप निरीक्षक आनन्द साहू, गौरव प्रताप सिंह, आरक्षी जितेन्द्र द्विवेदी एवं नितेन्द्र कुमार शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment