यात्री प्रतीक्षालय का सदर विधायक ने किया लोकार्पण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 18, 2026

यात्री प्रतीक्षालय का सदर विधायक ने किया लोकार्पण

दस लाख रूपए की लागत से जीटी रोड पर कराया गया निर्माण

फतेहपुर, मो. शमशाद । लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन के सामने यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी ने किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रतीक्षालय के बनने से तमाम आने जाने वाले लोगों को अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वह इस यात्री प्रतीक्षालय में बैठकर कुछ देर आराम भी कर सकेंगे। इस यात्री प्रतीक्षालय की लागत लगभग दस लाख रुपए है। सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी ने बताया कि देवरी मोड़ के पास उन्होंने समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के नाम से एक गेट बनवाने का भी संकल्प लिया है। जिसका आज उन्होंने शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि उनकी विधायक

यात्री प्रतीक्षालय का शुभारंभ करते सदर विधायक चन्द्र प्रकाश लोधी। 

निधि से सदर विधानसभा के सभी क्षेत्रों का समुचित विकास हो सके और लोग कह सके कि सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी अपने निधि से सदर विधानसभा के हर गांव व शहर को ध्यान में रखकर कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, राहुल लोधी, चैधरी मंजर यार, नफीसउद्दीन, सनी लोधी, एनुल हसन, शंकर सविता, हरीश सविता, उत्तम लोधी, राजा रमीश खान, रविंद्र यादव, विवेक उमराव, साबिर एडवोकेट, बृजेंद्र यादव, सभासद अरुण यादव, शकील गोल्डी, राम लोधी, मनोज लोधी, सुमित साहू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages