फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड नं0 2 आवास-विकास के सभी पार्कों का सुन्दरीकरण कराए जाने की मांग को लेकर सभासद दीपक कुमार मौर्य ने नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजकुमार मौर्य को ज्ञापन सौंपा। चेयरमैन को दिए गए ज्ञापन में सभासद दीपक कुमार मौर्य ने बताया कि आवास-विकास वार्ड में 13 पार्क स्थित हैं। जिसमें दो पार्क का निर्माण हो चुका है। तीन अंबेडकर पार्क का
![]() |
| चेयरमैन को ज्ञापन सौंपते वार्ड के सभासद दीपक कुमार मौर्य। |
सुन्दरीकरण चालू है। शेष पार्कों का सुन्दरीकरण, बाउण्ड्रीवाल, पाथवे, गाइनिंग, झूले, बाथरूम, लाइटिंग से सुसज्जित किया जाना जरूरी है। उन्होने कहा कि पार्कों का सुन्दरीकरण हो जाने से यहां रहने वाले लोगों के साथ-साथ बच्चों को खेलने-कूदने के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होने जनहित में सभी पार्कों का सुन्दरीकरण कराए जाने की मांग की।


No comments:
Post a Comment