भाजयुमो उपाध्यक्ष के जन्मदिन पर लगा शिविर
फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष आशीष के जन्मदिन पर जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र में रक्त की कमी के चलते 11 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उदघाट्न मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार ने किया। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। भाजयुमो उपाध्यक्ष आशीष तिवारी सहित ग्यारह रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालो में अभिषेक सिंह चौहान, रामू, ताहा, वैभव, राहुल कुमार, आशीष शुक्ला, आस्तिक द्विवेदी, आयुष यादव, आकाश विश्वकर्मा, विपुल श्रीवास्तव, आशीष तिवारी रहे। रक्तदाता आशीष तिवारी ने कहा रक्तदान के लिए हम सभी युवा हर तीन महीने में
![]() |
| रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन करते मुख्य चिकित्सा अधीक्षक। |
रक्तदान करते हैं। जिससे जरूरतमंद को आसानी से रक्त उप्लब्ध हो सके। मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अभिषेक सिंह ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर बिल्कुल स्वस्थ्य रहता है। हर तीन महीने में रक्तदान करते हैं। इससे स्वस्थ्य अच्छा रहता है। टेक्निकल सुपरवाइजर अशोक शुक्ला ने कहा कि जरूरतमंद मरीज डायलिसिस, कैंसर, थैलीसीमिया जैसे मरीजों बराबर रक्तकेन्द्र से रक्त उपलब्ध करवाया जाता है क्योंकि उनके परिवार में कई बार मरीज को रक्त देने के कारण उनके पास कोई रक्तदाता नहीं होता। परामर्शदाता दीपाली वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत जरूरतमन्द परिवार को रक्त की आवश्यकता पड़ती है, जिनको रक्तकेन्द्र व संस्था के माध्यम से रक्त की पूर्ति करवाई जाती है। हर स्वस्थ्य व्यक्ति को तीन महीने में रक्तदान करना चाहिए। संस्था द्वारा अगला रक्तदान शिविर 23 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन व जन शक्ति वाहिनी के सयुक्त तत्वधान में लोक विहार कॉलोनी में पूर्व विधायक विक्रम सिंह के नेतृत्व में होगा। इस मौके पर संस्था से गुरमीत सिंह, अजय साहू, राज पाठक, प्रशांत शुक्ला, जोएब सैय्यद, हर्ष मिश्रा, आदित्य गुप्ता, शिवा विश्वकर्मा, जिला चिकित्सालय रक्तकेन्द्र से डॉक्टर वरदवर्धन बिसेन, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अभिषेक सिंह, फार्मेसिस्ट डॉक्टर लवकुश, डॉक्टर डीके वर्मा, जेआर डॉक्टर अभिषेक, टेक्निकल सुपरवाइजर अशोक शुक्ला, परामर्शदाता दीपाली वर्मा, टेक्नोलॉजिस्ट, दिव्या वर्मा, ब्रज किशोर, स्टाफ नर्स पूजा तिवारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर कौशल श्रीवास्तव, शशि प्रकाश, लैब अटेंडर सुलभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment