आईसीएआर अटारी जोन 3 में निदेशकों के मध्य विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर हुआ मंथन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 15, 2026

आईसीएआर अटारी जोन 3 में निदेशकों के मध्य विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर हुआ मंथन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या के निदेशक प्रसार डा. रामबटुक सिंह तथा चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के निदेशक प्रसार डा. आर.के.यादव ने निदेशक डा. राघवेन्द्र सिंह के साथ गुरुवार को भाकृअनुप–कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (अटारी), जोन-तृतीय, कानपुर में समीक्षा बैठक की तथा अटारी कानपुर में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय पतंग दिवस में प्रतिभाग किया।  इस अवसर पर दोनों विश्वविद्यालयों के प्रसार निदेशकों ने अटारी, कानपुर के निदेशक डा. राघवेन्द्र सिंह, प्रधान वैज्ञानिक डा. अजय कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारियों के साथ दोनों विश्वविद्यालयों द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्रों एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में आगामी पाँच वर्षों में


कृषि विज्ञान केन्द्रों के लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाओं के लिए विभिन्न मदों में आवश्यक धनराशि पर विचार-विमर्श तथा कृषि विस्तार कार्यक्रमों, केवीके द्वारा किसानों के प्रशिक्षण एवं जागरुकता कार्यक्रमों, एवं किसानों की आय वृद्धि हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।इस अवसर पर अटारी, कानपुर के निदेशक डा. राघवेंद्र सिंह ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र किसानों तक वैज्ञानिक तकनीकों को पहुंचाने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं तथा इनके प्रभावी संचालन से किसानों की आय वृद्धि में उल्लेखनीय योगदान दिया जा रहा है। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय पतंग दिवस का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर निदेशक अटारी, दोनों निदेशक प्रसार तथा समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages