समिति ने पुनः जरूरतमंदों को दिए कंबल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 4, 2026

समिति ने पुनः जरूरतमंदों को दिए कंबल

फतेहपुर, मो. शमशाद । रविवार को भोजन जन सेवा समिति द्वारा पिछले कई दिनों से हो रही कड़ाके की ठंड व शीतलहर से ठिठुर रहे वृद्ध, निराश्रितों, दिव्यांगजनों को ठंड में राहत देने हेतु छोटा सा प्रयास किया जा रहा। जिनके पास ठंड से बचने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। ऐसी भीषण ठंड में उनके सामने रात गुजारना एक कठिन चुनौती है। ऐसे जरूरतमंदों को शहर के अलग-अलग स्थान पर चयनित कर उन्हें कंबल देकर राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके क्रम में आज भीषण ठण्ड को देखते हुए समिति के संस्थापक कुमार शेखर कम्बल लेकर अपनी बाइक से निकले आचार्य रामनारायण का सहयोग लिया और महर्षि कॉलोनी, काशीराम कॉलोनी, गडरियन पुरवा के

जरूरतमंद महिला को कंबल देते समिति के संस्थापक।

चयनित वृद्ध, निराश्रित, नेत्रहीन व सड़क के किनारे पड़े लोगों को हाड़कपाऊ ठंड से राहत दिलाने हेतु कंबल दिए। कंबल पाकर मायूस चेहरे खिले। संस्था के कुमार शेखर ने कहा कि शहर के जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टाप या अन्य स्थानो पर कोई व्यक्ति यदि आपको ठंड से ठिठुरता दिखाई दे तो मानवता के नाते उसकी मदद करें और तुरन्त हमारे नम्बर पर फोन करके सूचना दे। जिससे उसे ठण्ड से बचाने के लिए समिति द्वारा गर्म कपडे व कम्बल दिया जा सके। इस मौके पर सहयोगी रहे कुमार शेखर, नरेश गुप्ता, मनीष केसरवानी, नरेश अग्रहरि आदि रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages