रक्तदान से दूसरे को मिलता जीवनदान : हेमंत कुमार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 6, 2026

रक्तदान से दूसरे को मिलता जीवनदान : हेमंत कुमार

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया आयोजन 

बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री । रक्तदान करने से दूसरे को जीवन दान मिलता है, यह एक पुण्य कार्य है। यदि शरीर स्वस्थ है तो कभी-कभी रक्तदान अवश्य करना चाहिए। यह बात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्रा ने कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के बाद कही। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कोतवाली के इंस्पेक्टर हेमंत कुमार मिश्रा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ दिनेश कुमार के अलावा

रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते कोतवाल हेमंत कुमार।

रोहित कुमार, प्रणव द्विवेदी उर्फ छोटू, कमल कुमार ने रक्तदान किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिए। कार्यक्रम में रक्तदान करने वाले कोतवाली के इंस्पेक्टर हेमंत कुमार मिश्रा ने कहा कि रक्तदान से दूसरे को जीवन दान मिलता है। यह पुण्य और नेक कार्य है। यदि कोई व्यक्ति स्वस्थ है तो उसे समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए क्योंकि यह रक्त दूसरे के काम आ सकता है। इस मौके पर जिला चिकित्सालय की परामर्शदाता दीपाली वर्मा, लैब टेक्नीशियन दिव्या वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लैब टेक्नीशियन कमल, जेपी सिंह, नरेंद्रनाथ पांडेय के अलावा आदर्श सिंह चौहान दर्शील कुमार, आशीष सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages