खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । ऐरायां ब्लाक परिसर में मंगलवार को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद के लिए अनिल मिश्रा ने विधिवत रूप से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इस दौरान उनके प्रस्तावक उदय प्रताप सिंह तथा अनुमोदक नरेंद्र कुमार मौजूद रहे। निर्वाचन अधिकारी नायब तहसीलदार अरविंद कुमार, प्रबंधक महेश चंद्र, विष्णुदेव कुमार रहे। नामांकन के अवसर पर समर्थकों और शुभचिंतकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
![]() |
| अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल करते प्रत्याशी अनिल। |
नामांकन दाखिल करने के बाद अनिल मिश्रा ने कहा कि यदि उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो वे भूमि विकास बैंक को और अधिक सशक्त बनाने के साथ-साथ किसानों एवं जरूरतमंद खाताधारकों के हित में कार्य करेंगे। उन्होंने बैंक की योजनाओं को पारदर्शी ढंग से लागू करने और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी महत्वपूर्ण बना दिया। उनके साथ आदित्य त्रिवेदी, अंकित मिश्रा, विमलेश पांडेय, अमित सिंह, प्रकाश त्रिपाठी, शिवचंद्र शुक्ल, मनोज शुक्ल, उमेश यादव, बृजेश सिंह, पंकज पाल सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। सभी ने अनिल मिश्रा के नामांकन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें समर्थन देने की बात कही। नामांकन के बाद ब्लाक परिसर में राजनीतिक चर्चाएं तेज रहीं और समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी चाक-चौबंद रहीं।


No comments:
Post a Comment