नहर कोठी के निरीक्षण में अधिशाषी अभियंता को मंत्री ने फटकारा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 17, 2026

नहर कोठी के निरीक्षण में अधिशाषी अभियंता को मंत्री ने फटकारा

बांदा, के एस दुबे । प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने सदर विधायक के साथ पनगरा गांव स्थित सिंचाई विभाग की नहर कोठी का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां नहर हेड का जायजा लिया, बाद में तार घर और जिलेदारी कार्यालय पहुंचे, जो बंद मिला, साथ ही चारो ओर गंदगी और घास उगी थी यह देख मंत्री ने आरडी थर्ड के अधिशाषी अभियंता राजेश कुमार को जमकर फटकार लगाई। इसके अलावा शीघ्र व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की चेतावनी दी। मंत्रीद्वय ने निरीक्षण भवन पहुंचकर कराए गए कार्यों को देखा। भवन में लगे टाइल्स और

नहर कोठी का निरीक्षण करते मंत्री।

लाइट फिटिंग का काम देख नहर प्रखंड के अधिशाषी अभियंता अरबिंद पांडे को जमकर खरी खोटी सुनाई। निर्देश दिए कि निरीक्षण भवन में सम्बंधित अवर अभियंता स्थाई रूप से अपना निवास बनाए और यहां की व्यवस्थाएं देखें। इस दौरान सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी सहित तमाम विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। केवटन पुरवा (गढ़ा) की महिलाओं ने जल शक्ति राज्य मंत्री को ज्ञापन देकर बताया है कि गंधा नहर में पानी छोड़े जाने से उनके कच्चे घरों की दीवारें गिर जाती है। उन्होंने नहर पटरियों को पक्का बनवाने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages