अलाव जलवाए जाने से राहगीरों और बेसहारा लोगों को मिली राहत
समाजसेवी और वरिष्ठ भाजपा नेता के प्रयासों की लोगों ने की सराहना
कंचन पुरवा इलाके में जरूरतमंद लोगों को कंबलों का वितरण किया
बांदा, के एस दुबे । पिछले कई दिनों से सर्द मौसम के चलते शाम होते ही लोग ठंड से ठिठुरते नजर आ रहे थे। समाजसेवी और वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम मोहन धुरिया ने शहर में कई स्थानों पर अलाव जलवाए। इससे ठंड से ठिठुर रहे राहगीरों के साथ ही बेसहारा लोगों को ठंड से राहत मिली। समाजसेवी के इस कार्य की लोगों ने सराहना की। कंचन पुरवा इलाके में जरूरतमंदों को कंबलों का भी वितरण किया गया। भाजपा नेता व समाजसेवी श्याम मोहन धुरिया जनपद में समय-समय पर जनसेवक के तौर पर कार्य करते हैं। अलाव की व्यवस्था वाले स्थानों में संकट मोचन मंदिर, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, पर लोगों की भीड़ रही, जहां वह ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे थे। श्याम मोहन धुरिया ने कंचन पुरवा काली देवी मंदिर से जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया उनकी इस पहल से लोगों को ठंड से राहत मिली और लोगों ने इस नेक कार्य की सराहना की है। भाजपा नेता और
![]() |
| रोडवेज इलाके में समाजसेवी की ओर से जलवाया गया अलाव सेंकते लोग। |
समाजसेवी श्री धुरिया का कहना है कि ठंड के मौसम में राहगीरों और बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलवाया जाना बहुत जरूरी था। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण भी किया जा रहा है। कंबलों का वितरण किए जाने से लोगों ने राहत महसूस की। इसके साथ ही अलाव सेंककर लोग ठंड से अपना बचाव करते नजर आ रहे हैं। कंबल वितरण और अलाव जलवाने के दौरान समाजसेवी के साथ कुलदीप सिंह, चंदन धुरिया, विक्की बनिया, सुरेश साहू के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment