गोवंशों का संरक्षण करने पर हो रही जमकर लापरवाही - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 10, 2026

गोवंशों का संरक्षण करने पर हो रही जमकर लापरवाही

बिसंडा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत घुरी में संचालित अस्थाई गौशाला का बुरा हाल

गोवंशों के मिले कंकाल, ठंड से बचाने के लिए गोशाला में नहीं किए गए कोई इंतजाम

बांदा, के एस दुबे । गोवंशों का संरक्षण करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से बजट दिया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से गोवंशों का संरक्षण नहीं हो पा रहा है। कागजी खानापूरी करते हुए बजट को ठिकाने लगाया जा रहा है। बिसंडा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत घूरी में अस्थाई गोशाला का बुरा हाल है। वहां पर गोवंशों के कंकाल पड़े मिले हैं। चरही सूखी पड़ी है, ऐसा प्रतीत होता है कि चरही में भूसा डाला ही नहीं गया। विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षक जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति अपनी टीम के साथ शनिवार को बिसंडा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत घूरी में संचालित अस्थाई गौशाला में पहुंचकर देखा कि गोवंशों को सिर्फ सुखी पराली खिलाई

गोशाला में खुले में खड़े गोवंश, चारा नहीं पराली खिलाई जा रही।

जा रही है और खाने वाली चरही पूर्ण रूप से खाली पड़ी हुई है, गोरक्षा जिला अध्यक्ष ने बताया कि गोवंश इतनी ज्यादा कमजोर हैं। महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि क्षेत्रीय खंड विकास अधिकारी गौशाला में कभी देखने तक नहीं जाते गौशाला में किस प्रकार की व्यवस्था है खाने को दिया जाता है कि नहीं एक मैदान पर पराली को फैला दिया जाता है इस पर गोवंशों को छोड़ दिया जाता है, तभी गोवंश बाहर कर पराली को खाते हैं। गोवंशों का अंतिम संस्कार सम्मानपूर्वक नहीं कराया जा रहा। गोवंशों को खुले स्थान में फेंक दिया जा रहा है गोवंश को कुत्ते नोच कर खा रहे हैं। पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गोसंरक्षण में लापरवाही करने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages