कानपुर, प्रदीप शर्मा - कानपुर नगर निगम कर्मचारी संघ कानपुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर बुधवार तक सभी कर्मचारियों का वेतन भुगतान न होने के संबंध में बातचीत की जिस पर नगर आयुक्त द्वारा अपर नगर आयुक्त आवेश खान को आज ही वेतन रिलीज करने के लिए आदेश दिये। यह जानकारी देते हुए महामंत्री रमाकांत मिश्रा ने बताया कि कर्मचारी नेताओं ने नगर आयुक्त से फेसअटेंडेंस के सही रूप से कार्य नहीं करने की बात कही।
प्रतिनिधि मंडल में संघ के अध्यक्ष मुन्ना हजारिया, महामंत्री रमाकांत मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलू निगम, पूर्व अध्यक्ष देवीदीन भाऊ, उपाध्यक्ष नरेंद्र खन्ना, उपाध्यक्ष रामगोपाल चौधरी, संजय हजारिया, रवि सिंह, पप्पू गुप्ता, संजय मौर्य, दिलीप तांबे, संतोष वाघमार, प्रतिनिधि मंडल में नगर निगम कर्मचारी यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष कमरुद्दीन, सेनेटरी सुपरवाइजर संघ के महामंत्री उस्मान अली खान, चतुर्थ श्रेणी यूनियन के अध्यक्ष धीरज वाल्मीकि, सफाई मजदूर सभा कानपुर के अध्यक्ष सी एल बड़ेल, आदेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment