मानकों की अनदेखी पर लोगों ने खड़े किए सवाल
खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । धाता विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत पौली ग्राम पंचायत में जिला पंचायत निधि से बन रहे नाले के निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लाखों रुपये की लागत से बनाए जा रहे इस नाले में मानकों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। निर्माण में घटिया गुणवत्ता की पीली, टूटी-फूटी और मानकविहीन ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे नाले की मजबूती पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
![]() |
| निर्माणाधीन नाले में लगाए जा रहे ईंटो का दृश्य। |
ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यदायी संस्था और ठेकेदार की मिलीभगत से सरकारी धन की बंदरबांट की जा रही है। नाले के निर्माण में न तो निर्धारित मापदंडों का पालन हो रहा है और न ही गुणवत्ता की कोई जांच की जा रही है। आरोप है कि केवल खानापूर्ति के लिए काम किया जा रहा है, ताकि कागजों में कार्य पूर्ण दिखाकर भुगतान निकाला जा सके। स्थानीय लोगों में इस भ्रष्टाचार को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते गुणवत्ता की जांच नहीं कराई गई तो यह नाला जल्द ही क्षतिग्रस्त हो जाएगा, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग होगा। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और संबंधित विभागीय अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।


No comments:
Post a Comment