दान करने से बढ़ता धन: हेमंत कुमार
बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री । श्री बालाजी सेवा न्यास ने भीषण ठण्ड को देखते हुए चाय, बिस्कुट व टोस्ट का वितरण किया। शुभारंभ कोतवाली के इंस्पेक्टर हेमंत कुमार मिश्रा ने लोगों को चाय टोस्ट व बिस्कुट अपने हाथों से देकर किया। उन्होंने कहा कि दान देने से धन बढ़ता है। कस्बे के मुगल रोड में नगर पालिका भवन के समीप श्री बालाजी सेवा न्यास द्वारा निःशुल्क चाय बिस्कुट व टोस्ट का वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कोतवाली के इंस्पेक्टर हेमंत कुमार मिश्रा ने लोगों को अपने हाथों से चाय बिस्कुट व टोस्ट देकर किया। उन्होंने कहा कि दान देने से
![]() |
| राहगीरों को गर्म चाय वितरित करते पदाधिकारी। |
लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है घर में सुख समृद्धि आती है और धन बढ़ता है। हर सक्षम व्यक्ति को इस प्रकार के कार्यक्रम कर दान पुण्य करना चाहिए। इस मौके पर अध्यक्ष लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर, कोतवाली के दीवान अखिलेश्वर राय, अनूप अग्रवाल, इम्तियाज, रिंकू तिवारी, रामजी गुप्ता, पदम् चंद्र ओमर, आदर्श सिंह चैहान, अंशुल गुप्ता, राघव ओमर, अजय निषाद शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment