चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया जौहर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 4, 2026

चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया जौहर

राजरानी सोलर ग्रीन एनर्जी ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

फतेहपुर, मो. शमशाद । राजरानी सोलर ग्रीन एनर्जी की ओर से मौर्य कुशवाहा उत्थान समिति भवन में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2100, द्वितीय पुरस्कार 1100 व तृतीय पुरस्कार 500 के अलावा सभी प्रतिभागी छात्राओं को एक-एक जेमेट्री बॉक्स दिया गया। प्रतियोगिता में लगभग एक सैकड़ा छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम में सोलर ग्रीन एनर्जी के बारे में संपूर्ण सभी को जानकारी दी गई। मौर्य कुशवाहा उत्थान समिति ने माता सावित्रीबाई फुले जी की जयंती कार्यक्रम धूमधाम से मनाया। समाज के सदस्यों ने

विजेता छात्रा को इक्कीस सौ रूपए की चेक देते अतिथि। 

सहभागिता कर महिला शिक्षा पर जोर देने की बात कही। नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने समिति के इस रचनात्मक कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की। माता सावित्रीबाई द्वारा किए गए शिक्षा के योगदान अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरोज देवी मौर्य एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर किरण सिंह रहीं। इसके अलावा समाज के विभिन्न लोगों में मेवालाल मौर्य, सूरजदीन मौर्य, राहुल मौर्य, शिव प्रताप मौर्य, वीरेंद्र मौर्य, अनिरुद्ध कुमार मौर्य, रावेन्द्र मौर्य, विजय बहादुर मौर्य, भैया लाल मौर्य, रामखेलावन मौर्य, अन्नपूर्णा मौर्या,  शालिनी मौर्या आदि मौजूद रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages